*ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, बहू गंभीर रूप से घायल*
*********************
*संवाद: माता चरण पांडे*
बरसठी, जौनपुर। थाना क्षेत्र के गोठांव गांव के पास शुक्रवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना बरसठी रेलवे स्टेशन से लगभग 600 मीटर पहले भन्नौर की ओर स्थित गोठांव गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार, सरसरा गांव निवासी रमाकांत गिरि की पत्नी सुशीला गिरि अपनी बहू लक्ष्मी देवी (पत्नी पवन कुमार गिरि) तथा दो छोटे पोतों सार्थक और 4 वर्षीय शिवांश को लेकर किसी कार्य से जौनपुर गई थीं।
शाम को परिवार जौनपुर–रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस से बरसठी स्टेशन पर उतरा और वहां से पैदल रेलवे क्रॉसिंग पार करते हुए घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एजे पैसेंजर ट्रेन की चपेट में पूरा परिवार आ गया। हादसे में सुशीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहू लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी देवानंद रजक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से क्षेत्र में मातम छा गया और मौके पर मौजूद लोगों में दहशत का माहौल रहा।

 
									 
		 
		 
		