गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क पर राहगीर गिरकर हुआ घायल,अस्पताल भर्ती
सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र में पांच माह पूर्व बनी मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग पर जगह-जगह सड़क पर गड्ढे होने की वजह से राहगीरों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार मांग के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।क्षेत्र के इसौली,पारा बाजार,गनापुर, पटैला,बल्दीराय, बहुरावा व देवरा पर क्षतिग्रस्त होकर गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है।गड्ढे में तब्दील हो चुकी इस सड़क पर साइकिल और बाइक सवार गिरकर आए दिन घायल हो रहे हैं।इसौली गांव निवासी कलीम उर्फ सज्जन तहसील बल्दीराय से घर आते समय पटैला गांव के पास सड़क में हुए गड्डे में गिरकर चोटिल हो गये।स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।सादाब,सरवर,मोहम्मद कमर,मोहम्मद साद,श्रीपाल,फरहान,जुनैद,तनवीर आदि का कहना है कि पांच माह पूर्व बनी यह सड़क धीरे-धीरे करके यह अब गड्ढे में तब्दील हो चुका है। सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से की गई,लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। लोगों ने सड़कों के मरम्मत की मांग की है।एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने कहा कि जांच करवाकर क्षतिग्रस्त हुई सड़क की मरम्मत जल्द ही कराई जाएगी।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल
priligy india NSAID pose a special problem because many of these compounds are now available without a prescription and patients may take them without realizing their potential for interaction with lithium