*सिगरामऊ बछुआर गांव के पास फोरलेन पर सड़क हादसे में पशु चिकित्सक की मौत*
**************************************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर गांव के पास फोरलेन पर चढ़ते समय सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक प्राइवेट पशु चिकित्सक दान बहादुर पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम मेढा थाना खुटहन की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौत की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया ।वहीं आज पूरा क्षेत्र गमगीन है क्योंकि क्षेत्र ने एक बेजुबान जानवरों की सेवा करने वाले कुशल डॉक्टर को खो दिया है।
