विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

*विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत*

 

*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव स्थित फोरलेन हाइवे पर गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पूर्वांचल ढाबा के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिंगरामऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेजवा दिया तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया।

 

थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुन्तजर ने बताया कि मृतक की पहचान अमेठी जनपद के फुरसतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खालिसपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अनुज तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी के रूप में हुई है। वह किसी काम से बाइक से जौनपुर जा रहे थे। जैसे ही वे तुरकौली गांव के समीप पूर्वांचल ढाबा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही ट्रक (संख्या GJ 27 TD 5605) ने टक्कर मार दी।

 

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिजन रात में ही थाने पहुंच गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *