*बेटी की शादी से पहले पिता की सड़क हादसे में मौत*
प्रेम शर्मा
जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हड़ही गांव निवासी 42 बर्षीय अल्ताफ पुत्र फैयाज अहमद की शनिवार शाम सड़क हादसे में मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। अल्ताफ अहमद की बेटी की शादी 28 अक्तूबर को तय थी।तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन अचानक हुई इस घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
अल्ताफ अहमद शनिवार की शाम करीब चार बजे मानीकला से अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। बरंगी तिराहे के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि शव को लिखा पढ़ी के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

 
									 
		 
		 
		