*महराजगंज पुलिस ने दो को अवैध तमंचे के साथ दबोचा, एक बाल अपचारी भी शामिल*
*********************
*संवाद: ओमप्रकाश मिश्रा*
महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो देसी तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 17 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 2:05 बजे नई दिल्ली बाजार क्षेत्र में की गई। बदलापुर क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में महराजगंज पुलिस टीम ने पूरागंभीरशाह गांव निवासी अनुज सरोज पुत्र लल्लन सरोज को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
इसी दौरान पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया, जिसके पास से एक अन्य देसी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस मिला।
पुलिस ने अनुज सरोज और बाल अपचारी के विरुद्ध थाना महराजगंज पर मु0अ0सं0 184/2025 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

 
									 
		 
		 
		