*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी डंडे व ईट पत्थर, आधा दर्जन लोग घायल वीडियो हुआ वायरल*
************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
बदलापुर थाना क्षेत्र के दुधौडा ग्राम पंचायत में आबादी की जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर लाठी डंडे व ईट पत्थर चले। खूनी संघर्ष व मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ,जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बड़ा आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना में सुनील पांडे पक्ष के चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें सुनील पांडे, उनके बेटे अविनाश पांडे, वंदना मिश्रा और उनके बेटे आनंद मिश्रा शामिल हैं। इनमें से दो लोगों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। सुनील पांडे का कहना है कि वह अपने बेटे के साथ अपनी जमीन में मिट्टी डाल रहे थे, तभी हरिशंकर पांडे के नेतृत्व में विपक्षी समूह ने उन पर हमला कर दिया।दूसरी तरफ, हरिशंकर पांडे के समूह ने भी अपने दो लोगों के घायल होने का दावा किया है। उनका कहना है कि हमला उनकी तरफ से किया गया था। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों का डॉक्टर ने प्रथम उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।