डायट प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह के आह्वान पर पुस्तकालय हेतु, विभिन्न विषयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का दान किया
जौनपुर डायट परिसर में ए आर पी एसोसिएशन के प्रदेश मंत्री एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ शाहगंज, जौनपुर के नेतृत्व में शिक्षकों ने डायट प्राचार्य डॉ राकेश कुमार सिंह के आह्वान पर पुस्तकालय हेतु, विभिन्न विषयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों का दान किया/ डायट प्राचार्य ने कहा जो उत्साह शिक्षकों एवं जन समुदाय में देखने को मिल रहा है उससे यह पुस्तकालय प्रदेश में अपनी पहचान बनाएगा और प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा, प्रतिनिधिमंडल में प्रशान्त मिश्र मो तलहा, दयाशंकर यादव, सुभाष यादव, अब्बास, राजेश आदि रहे