*प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए हर 10 मिनट पर बस महाकुंभ को लेकर 30 बसों का विशेष इंतजाम, रात 10 बजे तक परिचालन*

*प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए हर 10 मिनट पर बस महाकुंभ को लेकर 30 बसों का विशेष इंतजाम, रात 10 बजे तक परिचालन*

महाकुम्भ मेले के पौष पूर्णिमा स्नान पर्व का आज पहला दिन है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रतापगढ़ परिवहन निगम ने विशेष व्यवस्था की है। कुल 30 बसों का इंतजाम किया गया है, जिसमें 20 अनुबंधित और 10 नियमित बसें शामिल हैं। सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक हर 10 मिनट के अंतराल पर बसें चलेंगी। प्रतापगढ़ परिवहन निगम ने श्रद्धालुओं की सहूलियत का विशेष ध्यान रखा है। डिपो पर 15 यात्रियों की संख्या होने पर ही बस को रवाना किया जाएगा। यात्रियों की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष काउंटर की स्थापना की गई है। यात्री सीधे स्टेशन इंचार्ज और एआरएम से भी संपर्क कर सकते हैं प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो की कुल 71 बसों में से 24 बसें तीन दिन पहले ही सैन्य दस्ता दल के लिए प्रयागराज भेजी जा चुकी हैं। दिल्ली, आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, आंबेडकर नगर, अमेठी, बस्ती और जौनपुर रूट की बसों की संख्या कम करके अधिकतर बसें प्रयागराज रूट पर लगाई गई हैं। एआरएम आरपी सिंह के अनुसार, सभी बसें श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। चालकों और परिचालकों को श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *