*गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक अमरनाथ मिश्रा के सुपुत्र सुनील मिश्रा ने अपने कुलगुरू से की ग्रहण दीक्षा*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम तुलापुर निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक अमरनाथ मिश्रा के सुपुत्र सुनील मिश्रा द्वारा गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखते हुए कम उम्र में अपने कुल गुरु से दीक्षा ग्रहण कर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने नवयुवकों एवं आने वाली पीढ़ियों को एक संदेश दिया है की आने वाली पीढ़ियों के लोग विलुप्त होती गुरु और शिष्य परंपरा का लोग अनुसरण करें और गुरु मंत्र लेकर छल दंभ द्वेष और पाखंड सहित तमाम बुराइयों को त्याग कर अपने जीवन का ज्यादा समय भगवत भजन में लगा कर जीवन को कृतार्थ करें। दीक्षा लेने के बाद सुनील मिश्रा ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ करा कर भंडारे का आयोजन किया गया इस मौके पर गांव व क्षेत्र के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। जिसमें मुख्य रुप से ग्राम प्रधान दिनेश मिश्रा (प्रधान संघ उपाध्यक्ष),मुन्ना मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य शिव प्रकाश उर्फ नाटे सिंह ,छोटे मिश्रा, एलआईसी अभिकर्ता रमेश सिंह, ग्राम रोजगार सेवक पंकज सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, अनिल शुक्ला, विवेक शुक्ला, प्रधानाध्यापक राकेश उपाध्याय, डब्लू मिश्रा, हिमांशु पांडे, प्रिंसू ,रिंकू, कोमल, आयुष, कमलेश मिश्रा ,सुभाष मिश्रा, वंश गोपाल दादा, प्रधान पुत्र रमन, पंकज मिश्रा, सोनू मिश्रा, सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Regan disclosed relationships with Ipsen, Bristol Myers Squibb, and Tolmar Pharmaceuticals walmart priligy