*नवागत उप जिलाधिकारी बदलापुर ने किया पदभार ग्रहण*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता -तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
उप जिलाधिकारी डॉक्टर योगिता सिंह ने सोमवार को तहसील बदलापुर में एसडीएम के पद पर कार्य भार ग्रहण किया। आते ही उन्होंने अपने कड़े तेवर दिखा दिए हैं, उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही तहसील के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि काम में शिथिलता एवं लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम डॉ. योगिता सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत प्रतिशत पालन करना उनका पहला कर्तव्य होगा। फरियादियों की कोई भी समस्या का निदान उनकी पहली प्राथमिकता होगी आपको बताते चले पूर्व में कार्यरत हमेशा सुर्खियों में रहे एस डी एम संत बीर का तबादला मछली शहर तहसील के लिए हो गया है। नवागत उप जिला अधिकारी मूलतः जनपद अलीगढ़ की रहने वाली वर्ष 2023 की पीसीएस डॉ. योगिता सिंह की पहली पोस्टिंग बीते वर्ष 11 सितम्बर को जिले के मड़ियाहूं तहसील में बतौर न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इस दौरान तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार बृजेंद्र सिंह सहित आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।