प्रतापगढ़ थाना मानिकपुर पुलिस ने किया चोरी का बड़ा खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार

*प्रतापगढ़ थाना मानिकपुर पुलिस ने किया चोरी का बड़ा खुलासा चार आरोपी गिरफ्तार*

*सोना चांदी कपड़े और चार मोटरसाइकिल सहित लगभग 6 लाख का सामान किया बरामत*

 

प्रतापगढ़ में मानिकपुर पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 6.2 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें सोना-चांदी के जेवरात, कपड़े, चार मोटरसाइकिल और घातक हथियार शामिल हैं। यह गिरफ्तारी मानिकपुर थाना क्षेत्र के चारबिटियन मेला ग्राउंड के पास हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तस्लीम, रेहान, सैय्यद फरीदुद्दीन और मोनू के रूप में हुई है। ये सभी रायबरेली जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से चार लोहे की सरिया भी बरामद की है। यह मामला प्रतापगढ़ के मानिकपुर थाना क्षेत्र के खानकाह गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया था कि 14 दिसंबर 2025 को वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज में एक कार्यक्रम में गए थे। घर पर उनकी पत्नी और छोटे बच्चे मौजूद थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार, कमरे में रखा लोहे का बक्सा गायब था, जिसमें कपड़े, सोने-चांदी के आभूषण और नकद रुपये रखे थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खानकाह गांव में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए एक संगठित गिरोह के रूप में योजना बनाई थी। उन्होंने घर के सदस्यों को डराने के लिए लोहे की सरिया जैसे घातक हथियारों का इस्तेमाल किया था। आरोपियों ने यह भी बताया कि चोरी की गई संपत्ति को उन्होंने बिटियन ग्राउंड में छिपा दिया था। गिरफ्तारी के समय, आरोपी चोरी की संपत्ति का बंटवारा करने और एक अन्य चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से फिर से एकत्र हुए थे। पूछताछ में यह भी स्पष्ट हुआ कि ये चारों आरोपी एक संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्य हैं, जो सुनसान और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के घरों को निशाना बनाकर चोरी, लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *