*वेतन न मिलने पर संविदा लाइनमैनों ने सौंपा ज्ञापन*
*आंदोलन की दी चेतावनी*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ:-
जौनपुर। पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड द्वितीय, जौनपुर के अंतर्गत सिंगरामऊ एवं लेदुका उपकेंद्रों पर कार्यरत संविदा लाइनमैनों ने वेतन न मिलने की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
लाइनमैनों का आरोप है कि संबंधित कंपनी द्वारा उनका वेतन जबरन काटा जा रहा है। साथ ही ऊर्जा जनशक्ति ऐप में तकनीकी खराबी के कारण फेस अटेंडेंस अपलोड नहीं हो पा रही है, जिसे आधार बनाकर कंपनी वेतन जारी न करने की धमकी दे रही है। इससे संविदा कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।
कर्मियों ने ज्ञापन के माध्यम से अधीक्षण अभियंता से ऊर्जा जनशक्ति ऐप की तकनीकी समस्या का शीघ्र समाधान कराने तथा बकाया वेतन का तत्काल भुगतान सुनिश्चित कराने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं हुआ और वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो सभी संविदा लाइनमैन आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।
इस मौके पर धीरज मोर्य, जय नाथ मौर्य, संतोष यादव, प्रदीप मिश्रा, वीरेंद्र यादव, राजमणि, श्याम नारायण गुप्ता, राहुल यादव, मुन्ना मिश्रा, हरिकेश, सूरज सहित अन्य लाइनमैन व बिजली कर्मी उपस्थित रहे।
