*लम्भुआ विधानसभा के विधायक सीताराम वर्मा ने दुर्घटना में घायल और मृतक रोहित अग्रहरी के परिवार को हर सम्भव मदद का दिलाया भरोसा*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
सुल्तानपुर जिले के विधानसभा लम्भुआ क्षेत्र रामपुर कुर्मियान में बृहस्पतिवार को हुई दर्दनाक ट्रक दुर्घटना में नरेन्द्रपुर नवयुवक की असमय मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद स्थानी विधायक सीताराम वर्मा वा तहसीलदार प्रांजल तिवारी मृतक युवक के परिजनों से मिलने शनिवार को उनके निवास नरेंन्द्रापुर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया।
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को आवासीय पट्टा तथा आवास मृतक की पत्नी को पेंशन पारिवारिक योजना अंतर्गत मिलने वाले हर सम्भव लाभ दिलाने की बात कही जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में मृत युवक रोहित अग्रहरि पुत्र लालजी अपने परिवार का मुख्य सहारा था। लाल जी के दो पुत्रों के पहले ही असामयिक मौत हो चुकी है अब अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं बुजुर्ग माँ विधायक को पकड़ कर रोने लगी विधायक ने ढाढ़स बँधाया परन्तु माँ के आंसू नहीं रुके इस दौरान मौजूद रहे पाल समाज के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र पाल, प्रधान प्रतिनिधि देवी सिंह,वा हल्का लेखपाल रिन्कू पाल और तमाम ग्रामीण मौजूद रहे
