*प्रतापगढ़ पट्टी क्षेत्रांतर्गत सेवा दिवस कार्यक्रम में वृक्षारोपण कार्य का हुआ आयोजन*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील के अंतर्गत रामकोला ग्राम सभा में आर.सी .एम .के स्थानीय ग्राम रामकोला स्थित एफ. हॉस्पिटल (मल्टी स्पेशलिस्ट सेंटर ) में हर महीने की तरह जुलाई महीने में भी

वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया सेवा दिवस कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ-साथ महिला हाइजीन की जानकारी दी गई देश की सबसे बड़ी समस्या एनीमिया (हेमोग्लोबिन )की कमी पर विशेष बातें की गई एवं महिला अपने आप को एनीमिया होने से कैसे अपने आप को बचाएं और अपनी बिटिया को सुरक्षित कैसे रखें इसकी जानकारी दी गई खान-पान पर भी चर्चा हुई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रामपुर खांगल साधना पोषक तत्व सलाहकार राम गुड्डी देवी ,रमाशंकर विश्वकर्मा ,सुरेश मौर्य ,राहुल यादव, बिज्मा महिला ट्रेनर, इस अभियान के अंतर्गत आर सी एम परिवार द्वारा वृक्षारोपण किया गया छायादार एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण के एफ हॉस्पिटल के सचिव राजकुमार सिंह ने वृक्षारोपण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में पेड़ लगाने का कार्यक्रम चल रहा है हमें पेड़ लगाना बहुत जरूरी है जिससे हमें ऑक्सीजन स्वच्छ हवा भोजन दवा और अन्य जीवों के लिए अदान प्रदान करते हैं। पेड़ जलवायु को नियंत्रित करने मिट्टी के कटाव को रोकने और जैव विविधता की रक्षा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं हम सबको भविष्य की पीढ़ियो के लिए वृक्षों और जंगल को सुसज्जित और सुरक्षित रखने के लिए काम करना चाहिए कार्यक्रम में बाबा बेलखान नाथ धाम ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह, विनय सिंह, कमलेश सिंह ,अजय सिंह, हरिराम धुरिया, आर सी एम ने परिवार के आदि लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 780