*बिजेथुआ व अन्य धार्मिक स्थलों से शैक्षणिक भ्रमण कर लौटा शिक्षक-छात्रों का दल*
*********************
*संवाद :सुशील कुमार शुक्ला*
कुड़वार (सुल्तानपुर)। बाली राजी देवी पाठक सरस्वती विद्या मंदिर, कुड़वार सुल्तानपुर के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक भ्रमण दल मंगलवार को वापस लौट आया। विद्यालय परिषद द्वारा आयोजित इस टूर का संयोजन प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश पांडेय ने किया।

शैक्षिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने बिजेथुआ महावीरन धाम सहित धोपाप, गौरी शंकर धाम, भवन भवानी धाम आदि प्रमुख धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन किया। बच्चों ने विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में इन स्थलों से जुड़ी विविध जानकारियाँ प्राप्त कीं।

इस यात्रा में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक व शिक्षिकाएँ—संयोजक ज्ञानेंद्र आचार्य, सह-संयोजक अखिलेश तिवारी, आचार्य शिवम, श्रीमती मनसा, श्रीमती निहारिका, श्रीमती सौम्या, श्री अनिल, श्री विजय मौर्य तथा प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश पांडेय—उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमणों से विद्यार्थियों को भारत की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को नजदीक से समझने का अवसर मिलता है।
