*जिला अस्पताल में हार्ट अटैक मरीजों के लिए मुफ्त मिलेगा 50 हजार का इंजेक्शन*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए जौनपुर जिला अस्पताल ने राहत भरी पहल की है। अब जिला अस्पताल में हार्ट अटैक के उपचार में उपयोग होने वाला करीब 50 हजार रुपये कीमत का विशेष इंजेक्शन मरीजों को पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा जिले के सैकड़ों मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं मानी जा रही है।
गोल्डन ऑवर में मिलेगा त्वरित इलाज
अस्पताल प्रशासन के अनुसार हार्ट अटैक आने के बाद पहले एक घंटे में उपचार बेहद महत्वपूर्ण होता है, जिसे ‘गोल्डन ऑवर’ कहा जाता है। इस दौरान मरीज को खून के थक्के को घोलने वाली दवा या इंजेक्शन देने से उसकी जान बचाई जा सकती है।
अब तक महंगा इंजेक्शन उपलब्ध न होने और संसाधनों की कमी के कारण जौनपुर के मरीजों को वाराणसी, लखनऊ या अन्य बड़े शहरों में ले जाना पड़ता था। सफर में 2–3 घंटे का समय लगने से कई बार मरीज की हालत गंभीर हो जाती थी।
लेकिन अब महंगे इंजेक्शन के मुफ्त उपलब्ध होते ही मरीजों को जिले में ही तत्काल इलाज मिल सकेगा, जिससे समय की बचत होगी और मरीज की जान बचाने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी।
अस्पताल प्रशासन का दावा
अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा से हार्ट अटैक मरीजों के उपचार में नई तेजी आएगी। आपातकालीन विभाग में प्रशिक्षित डॉक्टरों और दवाओं की उपलब्धता के साथ यह सेवा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाएगी।
इस पहल को स्वास्थ्य विभाग और आम नागरिकों द्वारा बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। अब जौनपुर के मरीजों को बड़े शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और जीवनरक्षक इलाज उनके अपने जिले में ही उपलब्ध रहेगा।
