भिवानी स्थित देवसर धाम की आस्था से प्रेरित, बैंगलोर में माँ देवसर भक्त परिवार द्वारा हुआ भव्य आयोजन

भिवानी स्थित देवसर धाम की आस्था से प्रेरित, बैंगलोर में माँ देवसर भक्त परिवार द्वारा हुआ भव्य आयोजन

उमेश तुलस्यान

बैंगलोर, 11 मई 2025 – हरियाणा के भिवानी जिले में स्थित सुप्रसिद्ध देवसर धाम की दिव्यता और माँ दुर्गा के प्रति अटूट श्रद्धा को समर्पित एक अद्वितीय आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन बैंगलोर में किया गया। माँ देवसर भक्त परिवार, बैंगलोर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भक्तिभाव, सांस्कृतिक समर्पण और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

 

गौरतलब है कि बैंगलोर स्थित माँ देवसर भक्त परिवार पिछले पाँच वर्षों से न्यू तिप्पसंद्रा स्थित मंदिर परिसर में नियमित रूप से मंगल पाठ एवं भंडारा आयोजित करता आ रहा है। यह आयोजन उस सिलसिले को और भव्य रूप देते हुए एक नई ऊँचाई पर ले गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे मंगल पाठ से हुई, जिसके पाठ वाचक थे श्री रामावतार जी अग्रवाल (मुंबई) और कोरस वाचक श्री अनिल शर्मा जी (कोलकाता) । तत्पश्चात कोलकाता से पधारी नृत्यनाटिका टीम ने देवी महिमा पर आधारित सजीव प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित भक्तों को भावविभोर कर दिया।

 

इस आयोजन की विशेष शोभा बने देवसर धाम, भिवानी से पधारे परम श्रद्धेय पूज्य गुरुजी श्री वेद प्रकाश जी, जिनका सान्निध्य सम्पूर्ण कार्यक्रम को आध्यात्मिक ऊँचाई प्रदान करता रहा। भजन संध्या में श्रीमती वंदना तुलस्यान (बैंगलोर) की सुरीली प्रस्तुतियाँ वातावरण को भक्तिमय करती रहीं।

 

आयोजन में बैंगलोर से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने तन-मन-धन से भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी उपस्थित जन आनंदित हो उठे।

 

इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री सुनील जैन (मित्तल), श्री राजेश सांवरिया, श्री हनुमान गुप्ता, श्री गौरव जिंदल, श्री नमन गोयल, श्रीमती सरोज जिंदल, श्रीमती शशि जैन एवं श्रीमती हेमलता सांवरिया की विशेष भूमिका रही हैं।

 

यह माँ देवसर के प्रति श्रद्धा का बैंगलोर में पहला संगठित, सार्वजनिक व भव्य आयोजन था, जिसे सभी ने एक अविस्मरणीय अध्यात्मिक उत्सव के रूप में अनुभव किया।

 

जय माँ देवसर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *