*सड़क दुर्घटना में साथी किन्नर की मृत्यु के बाद किन्नरो ने किया सड़क जाम*
*दोनों तरफ लगी वाहनों की लंबी कतारे*
——————————————-
संवाद- माता चरण पांडे
मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में संदिग्ध परिस्थितियों मेंहुई किन्नर की मौत के बाद साथी किन्नरो ने किन्नर का शव सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया ,जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबी लाइन लग गई। आपको बता दें कि बीते एक दिन पहले थाना क्षेत्र के सरायरूस्तम गांव निवासी अंजली किन्नर (30) कार से ड्राइवर कोदहूं निवासी अंबुज मौर्या के साथ प्रयागराज गई थी। रविवार की सुबह लौटते समय पांडेयपुर गांव के पास गाड़ी खाई में चली गई। हादसे में किन्नर अंजली की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर अंबुज को गंभीर हालत में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही किन्नर सड़क हादसे को न मानकर हत्या की आशंका को लेकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए किन्नरों ने मुंगराबादशाहपुर थाने मे जमकर हंगामा किया। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंजली का शव घर पहुंचते ही किन्नरों में आक्रोश फैल गया और शव को लेकर थाने पहुंच गए। शव को सड़क पर रखकर किन्नरों ने चक्का जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किन्नरों का आरोप है कि गाड़ी के ड्राइवर व उसके साथियों द्वारा किन्नर अंजली के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया फिर हत्या कर दी गई ।थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर चालक अंबुज मौर्या व उसके पांच अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
