लालगंज में रेस्टोरेंट के अंदर फायरिंग, प्रेम प्रसंग में पिता ने बेटी और युवक को मारी गोली

*लालगंज में रेस्टोरेंट के अंदर फायरिंग, प्रेम प्रसंग में पिता ने बेटी और युवक को मारी गोल*

 

*दोनों की हालत नाजुक, वाराणसी रेफर*

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

*संवाद: प्रशांत तिवारी*

आजमगढ़:

देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर गांव निवासी आदित्य सिंह और पकड़ी खुर्द गांव की युवती शुक्रवार को घर से स्कूल जाने के बहाने निकले थे। दोपहर करीब एक बजे दोनों लालगंज बाइपास स्थित न्यू वेलकम फैमिली रेस्टोरेंट पहुंचे और खाना ऑर्डर किया। इसी दौरान युवती के पिता नीरज कुमार सिंह भी वहां पहुंच गए।

 

बेटी को युवक के साथ देख भड़के पिता ने लाइसेंसधारी रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली बेटी के चेहरे पर लगी, जबकि भाग रहे युवक को सड़क पर दौड़ाकर दूसरी गोली मारी। घटना से रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती की मां भी मौके पर मौजूद थी।

 

दोनों की हालत गंभीर

गोली लगने से घायल युवक और युवती को तत्काल टिकरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को वाराणसी के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

 

पुलिस की कार्रवाई

एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट में हुए विवाद के दौरान पिता ने लाइसेंस्ड असलहे से गोली चलाई। दोनों को वाराणसी रेफर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *