*रामलीला मंचन में लक्ष्मण ने काटी सूर्पंणखा की नाक*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर -प्रेम शर्मा
बदलापुर: *श्री सीताराम आर्य धर्म मंडल* रारी कला के पात्रों द्वारा किए जा रहे रामलीला मंचन की चौथी संध्या में कलाकारों ने लक्ष्मण, सूर्पणखा प्रसंग का मंचन किया |

इसमें रावण की बहन सूर्पणखा पंचवटी में जाकर जब श्री रामचंद्र, सीता और लक्ष्मण के साथ दुर्व्यवहार करती है तो लक्ष्मण सूर्पणखा की नाक काट देते हैं| सूर्पणखा उनसे बदला लेने के लिए राक्षस खरदूषण के साथ अन्य राक्षसों को भेज देती है, जहां श्री रामचंद्र जी अपने बाण चलाकर उन सब का वध कर देते हैं|

फिर सूर्पणखा अपने भाई के दरबार में जाकर अपनी कटी नाक दिखाते हुए श्री रामचंद्र, सीता और लक्ष्मण को आरोपी बताती है| इस पर रावण गुस्से में आकर बदला लेने और सीता को उठाकर लाने की योजना की तैयारी के लिए मारीच से मिलने के लिए प्रस्थान करता है|और सीता का हरण करता है|
इस मौके पर …
अध्यक्ष- सत्यदेव चौहान
उपाध्यक्ष- शीतला प्रसाद कनौजिया
मंत्री- सुरेश सरोज (भूतपूर्व प्रधान )
प्रबंधक-दीपक निषाद
स्टेज संचालक- वीरेंद्र कुमार चौहान(भूतपूर्व प्रधान)
रूप सज्जा -डाॕ मारकंडेय चौहान
संचालक- हेमलाल गुप्ता|
Post Views: 303