*जौनपुर में ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप, ग्रामीणों में दहशत*
*पुलिस ने चलाया अभियान, संचालकों से लिया शपथ पत्र*
——————————- *अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। जिले में विभिन्न स्थानों पर आसमान में ड्रोन उड़ते देख ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के शकरमंडी के चकहाता में ग्रामीणों ने एक ड्रोन को ऊंचाई पर उड़ते देखा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। इसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सामान्य शादी-ब्याह में इस्तेमाल होने वाला ड्रोन नहीं लग रहा, बल्कि काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था।
ड्रोन की मौजूदगी से ग्रामीणों के मन में भय और किसी अनहोनी की आशंका व्याप्त हो गई है। हमारे सहयोगी बदलापुर संवाददाता शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि सिगरामऊ बदलापुर क्षेत्र में भी संदिग्ध ड्रोन दिखाई देने पर पुलिस ने पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में गाड़ियों में लगे सायरन इत्यादि का प्रयोग कर लोगों को सांत्वना दी। देर रात तक लोग भय तथा अफवाहों के बीच जागते रहे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि जिलेभर में ड्रोन संबंधी व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया है। सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में ड्रोन संचालकों से शपथ पत्र लिया है। जांच में कुछ जगह ड्रोन खिलौने पाए गए, जबकि कई स्थानों पर सिर्फ अफवाहें फैलाई गईं, जिन पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
एसपी ने कहा कि यदि कहीं भी संदिग्ध ड्रोन दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस या 112 नंबर पर सूचना दें। पुलिस महज पांच मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी। रात एक से चार बजे तक गश्त को और सुदृढ़ किया गया है।
ग्रामीणों से अपील
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण है।

 
									 
		 
		 
		