*जौनपुर में डेंगू के तीन नए मरीज, संख्या पहुँची 39*
*केराकत सबसे अधिक प्रभावित, अक्टूबर-नवंबर में प्रकोप बढ़ने की आशंका*
अरुण कुमार जायसवाल, जिला ब्यूरो
जौनपुर। जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को तीन और मरीज मिलने के बाद कुल मरीजों की संख्या 39 हो गई है। बारिश थमने के साथ ही मच्छरजनित बीमारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। अस्पतालों में वायरल फीवर के साथ डेंगू और मलेरिया पीड़ितों की भीड़ बढ़ रही है।
शनिवार को मिले नए मरीजों में एक मुफ्तीगंज के भौंसिंहपुर, एक केराकत और एक रामपुर के सिकरौर गांव का रहने वाला है। जनवरी से अब तक कुल 39 मरीज सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक प्रभावित ब्लॉक केराकत है जहां छह मरीज मिले हैं। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में चार, जबकि बदलापुर, डोभी और जलालपुर ब्लॉक में तीन-तीन मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार मरीजों की संख्या फिलहाल कम है। वर्ष 2024 में इसी अवधि तक 113 मरीज सामने आए थे।
अक्टूबर-नवंबर में बढ़ेगा खतरा
जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव ने बताया कि अक्टूबर और नवंबर में डेंगू का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की।
उन्होंने बताया कि डेंगू मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जो घरों में कूलर, गमलों, फ्रिज की ट्रे, टब, बाल्टी, खुले टैंक और अन्य कंटेनरों में रुके पानी में पनपता है। यह मच्छर चित्तीदार होता है, शरीर पर सफेद धारियां होती हैं, इसलिए इसे ‘टाइगर मच्छर’ कहा जाता है। यह दिन में ही ज्यादा काटता है और नम व अंधेरी जगहों में छिपकर तेजी से संक्रमण फैलाता है।

 
									 
		 
		 
		