सिंगरामऊ बाजार में स्वयंसेवक संघ का भव्य पद संचलन आयोजित

*सिंगरामऊ बाजार में स्वयंसेवक संघ का भव्य पद संचलन आयोजित*

*********************

*संवाद : शिवपूजन मिश्रा*

 

सिंगरामऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आज सिंगरामऊ बाजार में स्वयंसेवकों द्वारा भव्य पद संचलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज के सभागार में बौद्धिक सत्र से हुई।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अशोक कुमार उपाध्याय ने संघ की स्थापना, उद्देश्य तथा राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है, जो समाज में एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करती है।”

बौद्धिक सत्र के उपरांत गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने अनुशासित कतारों में ध्वज प्रणाम किया और तत्पश्चात भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के जयघोष के साथ बाजार के मुख्य मार्गों पर पद संचलन किया। संचलन के दौरान बाजार के व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन राम गुन मिश्रा ने की। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक रोहित गिरी, गण शिक्षक अभिषेक जी, ध्वज प्रणाम शिक्षक कपिल जी, खंड कार्यवाहक जटाशंकर जी, मंडल प्रमुख राधेकांत जी, जिला पर्यावरण विभाग से डॉ. आशीष कुमार सिंह, लक्ष्मीकांत, दयाशंकर सिंह, सच्चिदानंद तिवारी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *