*सिगरामऊ-रतासी में नवनिर्मित सहायता पुलिस बूथ का लोकार्पण*
*महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को मिलेगा नया आयाम*
*********************
*संवाद- शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ, जौनपुर।
मिशन शक्ति 0.5 विशेष अभियान के तहत सिगरामऊ थाना क्षेत्र के रतासी ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पुलिस बूथ का सिगरामऊ थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजर की देखरेख में लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक पुलिस अधीक्षक बदलापुर गोल्डी गुप्ता व महिला आरक्षी दीप लता सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक बदलापुर गोल्डी गुप्ता ने कहा कि बूथ के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र में गश्त और निगरानी व्यवस्था और मजबूत होगी। खासकर महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए यह पुलिस बूथ ग्रामीण महिलाओं को त्वरित सहायता व न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
 
उन्होंने बताया कि महिलाओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए 1090 महिला हेल्पलाइन, 181 महिला सहायता नंबर और 112 आपातकालीन सेवा का प्रचार-प्रसार बूथ स्तर से किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र की छात्राओं व महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सशक्त बनाने की दिशा में भी पहल की जाएगी।

लोकार्पण समारोह में सब इंस्पेक्टर धुरंधर प्रताप, राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल अरविंद मिश्रा, अभिषेक सिंह, जितेंद्र सिंह सहित बदलापुर सर्किल क्षेत्र के कई थाना प्रभारी मौजूद रहे।

ग्रामीण प्रतिनिधियों में रतासी ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रधान संघ उपाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, ग्राम प्रधान महदा रवि मौर्य, लाल देव यादव, प्रधान संजय सिंह , करिया सिंहसमेत बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान शामिल हुए।

इसके अलावा क्षेत्रीय जनों में एसपी सिंह, लक्ष्मीकांत मिश्रा, रामफेर शुक्ला (स्टेशन मास्टर) गुड्डू मिश्रा, त्रिलोकी नाथ मिश्रा, गुल्लू पाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लेखपाल लालचंद पांडे ने किया।

स्थानीय लोगों ने कहा कि इस पुलिस बूथ के बनने से गांव और आसपास के क्षेत्रों में महिला सुरक्षा, अपराध नियंत्रण और पुलिस-जन सहयोग को नई दिशा मिलेगी।

 
									 
		 
		 
		