*सेंट जॉन्स कॉलेज के छात्र सिद्धांत यादव 92.8 प्रतिशत अंक लाकर बने जिला टॉपर*

*सेंट जॉन्स कॉलेज के छात्र सिद्धांत यादव 92.8 प्रतिशत अंक लाकर बने जिला टॉपर*

प्रेम शर्मा

जौनपुर सिद्दीकपुर स्थित आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड) के हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट बुधवार को घोषित हुआ। 10 वीं में प्रगति 97.67 फीसदी अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहीं जबकि 12 वीं में सिद्धांत यादव ने 92.8 फीसदी अंक पाकर जिले का नाम रोशन किया।बोर्ड परीक्षा में सेंट जॉन्स स्कूल के 10 वीं में 150 और 12 वीं में 88 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं थी। 10 वीं की छात्रा प्रगति 97.67 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान पर रहीं। मानस वर्मा 95.33 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर और अंकिता मिश्रा 94.83 फीसदी अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। 12 वीं में सिद्धांत यादव 92.8 फीसदी अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। अनय श्रीवास्तव 92.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, शशांक पांडेय ने 92 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। रिजल्ट बेहतर रहने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स डिसूजा ने छात्र-छात्राओं की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम केवल छात्रों की मेहनत का ही नहीं, बल्कि शिक्षकों की निष्ठा और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। सेंट जॉन्स स्कूल सदैव से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी रहा है। हम बच्चों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रखते, बल्कि उन्हें नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्वों से भी परिचित कराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *