पोखरे में डूबे युवक का शव तीस घंटे बाद मिला

*पोखरे में डूबे युवक का शव तीस घंटे बाद मिला*

प्रेम शर्मा

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के नटौली गांव स्थित एक पोखरे में डूबे 40 वर्षीय युवक राजू राजभर का शव 30 घंटे बाद बरामद किया गया| शुक्रवार सुबह नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया था| शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने ढाई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव को बाहर निकाला| खरौना गांव निवासी राजू राजभर पुत्र लालचंद राजभर शुक्रवार सुबह अपने दोस्तों के साथ नटौली गांव के साव के पोखरे पर नहाने गया था| नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया| स्थानीय गोताखोरों ने शुक्रवार को शव निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी| कोतवाली निरीक्षक किरन कुमार सिंह ने घटना की सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी, टीम शुक्रवार शाम 6:00 बजे शाहगंज पहुंची लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू शुरू नहीं किया गया| शनिवार सुबह 10:00 बजे एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया और लगभग ढाई घंटे के बाद शव को पोखरे से बाहर निकलाऔर शव को निकालने के बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| इस दौरान एसडीआरएफ की टीम के उप निरीक्षक शहंशाह कटियार, कांस्टेबल अंकुर खरवार, घनश्याम, प्रेमचन्द्र, सुनील यादव, दिव्य रोशन और अजय चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *