*सिगरामऊ रियासत में विधायक अभय सिंह व उनके समर्थकों का हुआ भव्य स्वागत*
सिंगरामऊ। स्थानीय स्टेट में गोसाईगंज (अयोध्या) के चर्चित विधायक अभय सिंह ने सिंगरामऊ स्थित रियासत के श्रीनिवास भवन में पहुंचकर राजा साहब सिंगरामऊ कुंवर मृगेंद्र सिंह शिव बाबा से हाल-चाल लिया। यहाँ से अपने जुड़ाव को सार्वजनिक करते हुए उन्होंने 1993 की यादों को लोगो के बीच साझा किया। सैकड़ो गाड़ियों के काफिले को लेकर अपने समर्थकों के साथ रियासत में पहुंचे गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने कहा कि पहले यह
खुटहन विधानसभा क्षेत्र अराजक तत्वों का अड्डा हुआ करता था लेकिन अब बदलापुर व शाहगंज विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कृपा रही की अराजक तत्व पूरे प्रदेश में नहीं रह गए। पूरा प्रदेश भय मुक्त होकर निर्भीक होकर अपने-अपने कार्यों को कर रहा है। पुरानी बातों की चर्चा करते हैं उन्होंने कहा कि एक जमाना था
जब यहाँ अपराधियों का बोलबाला था लेकिन अब कहीं भी अराजक तत्वों का कोई जमावड़ा नहीं हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन राजा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में सबका साथ सबका विकास का पूरा ध्यान रखें कार्य किया जा रहा है। शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने कहा कि बदलापुर विकास के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है इसका पूरा श्रेय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा जी को जाता है गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि यहां पहुंचकर सुखद अनुभूति हुई राजा साहब से मिलकर सिंगरामऊ के विकास के लिए भी एक खींचा गया है। इसके पूर्व रियासत में पहुंचे इन सभी अतिथियों का भव्य स्वागत रियासत के राजा कुंवर मृगेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ किया। इस दौरान दर्जनों ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोग वरुण सिंह, प्रधान धर्मेंद्र सिंह, बजरंग प्रताप सिंह, जय सिंह, प्रधान बघाड़ी क
करिया सिंह, प्रधान खमपुर रानू सिंह, प्रधान राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सुधांशु सिंह, आकाशदीप सोनी, बीर बहादुर सिंह, अरुणेश सैनी, अंकित बरनवाल, गोलू बरनवाल सहित अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
