*प्रतापगढ़ में छेड़खानी का विरोध करने पर हुए हमले में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े*
*पुलिस ने 12 आरोपियों में से 10 को गिरफ्तार कर भेजा जेल गांव में उच्चाधिकारी सहित चार थानों की फोर्स तैनात*
अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। छेड़खानी का विरोध करने पर हुए हमले में घायल बुजुर्ग बाबूलाल की प्रयागराज में इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना 6 जुलाई की है, जब एक लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने बाबूलाल के परिवार पर हमला कर दिया। रॉड और लाठी-डंडों से किए गए हमले में बाबूलाल समेत 6 लोग घायल हुए। 9 जुलाई की शाम को प्रयागराज में इलाज के दौरान बाबूलाल की मौत हो गई है। देर रात जब शव पूरे कुमार गांव पहुंचा, तो परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। वे शव को घर पर रखकर धरने पर बैठ गए हैं। परिजन प्रशासन से आर्थिक सहायता, शस्त्र लाइसेंस और पट्टे पर जमीन की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में 12 दबंगों के खिलाफ जानलेवा हमला, एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।मामला दो जातियों के बीच का होने के कारण क्षेत्र में तनाव है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल, सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य, पट्टी एसडीएम तनवीर अहमद समेत चार थानों की पुलिस और पीएसी बल मौके पर तैनात हैं। प्रशासन और पुलिस परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए समझा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस संबंध में जब पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल से बात की गई। उन्होंने बताया शव का अंतिम संस्कार हो चुका है। स्थिति सामान्य है।