*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा पहली ही बरसात ना झेल पाई सीसी रोड मानक के विपरीत किया जा रहा है काम*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के नवसृजित नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 10 में हरिजन बस्ती की तरफ जाने वाले रास्ते पर सीसी रोड का निर्माण हो रहा है। नगर वासियों द्वारा शिकायत मिली कार्य मानक विहीन किया जा रहा है। टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा गया। जो भी सीसी रोड का निर्माण किया गया है ।

पहली ही बरसात में बालू ऊपर आ गई है। बगल से रोड टूटना चालू हो गया। कहीं-कहीं गिट्टी दिख रही है। और रोड क्रेक हो रहा है। और कुछ क्षेत्र वासियों द्वारा बताया गया। न ही इस पर रोलर चला है। काली गिट्टी की मात्रा बहुत कम और जो सफेद बड़ी गिट्टी है। उसको मिक्स करके ढाला गया है। जबकि रोड बने अभी 15 दिन ही हुआ हैं। रोड की यह दशा है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ढकवा अभिनव यादव से बात की गई। उन्होंने कहा। मामला संज्ञान में आया है कल ही इसकी जांच की जाएगी। जे ई अनिल जायसवाल से भी बात की गई तो उन्होंने भी जांच की बात कही है। लेकिन प्रश्न यह उठता है। क्या निर्माण होते समय जे. ई. अनिल जायसवाल निर्माण कार्य स्थल पर नहीं जाते हैं। यदि जाते थे तो इतनी बड़ी अनियमितता हुई कैसे। यह भी एक बड़ा सवाल व जांच का विषय है। कहीं विकास के नाम पर भ्रष्टाचार तो नहीं किया जा रहा है। देखना है हो रहे मानक विहीन कार्य पर अधिकारियों द्वारा कहां तक कार्यवाही की जाती है।
Post Views: 657