*प्रतापगढ़ में दहेज हत्या में पति गिरफ्तार मां ने तीन मासूम बच्चों संग लगाई थी फांसी, 3 पर केस दर्ज*
प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम भदोही गोविंदपुर में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की, जिसके बाद मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया। इस संबंध में पति समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
*पति, सास और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज*
प्रतापगढ़ के देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदोही गोविन्दपुर में महिला और उसके तीन बच्चों की मौत का मामला सामने आया। मृतका के पिता की शिकायत पर पति संदीप कुमार, सास, और ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज किया गया।
*मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी*
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने टीम गठित किया था। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही व पुलिस टीम ने खजोहरी पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।