*प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रांतर्गत नगर गांव के व्यक्ति से एजेंसी देने के नाम पर फर्जी कंपनी ने 12 लाख ठगे मुकदमा दर्ज*
*दो जनपद में सोलर पैनल की एजेंसी डीलरशिप देने के नाम पर फर्जी कंपनी संचालकों ने छह लाख रुपए ठगे*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जनपद के के नगर गांव निवासी हरिशंकर सिंह ने आसपुर देवसरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने आराध्या इंटरप्राइजेज के नाम से अपनी एक फार्म का रजिस्ट्रेशन कराया है। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत पंजीकृत एक्सेल सोलर पावर प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ की एक कंपनी ने उससे संपर्क किया। जिसके प्रोपराइटर नीरज यादव व पार्टनर राम दौड़ यादव हैं। प्रतापगढ़ वा अमेठी जनपद में पूरे जनपद की डिस्ट्रीब्यूशन के नाम पर उक्त उक्त कंपनी के मालिकों ने ₹600000 की माग की। जिसको उसने तीन बार में ऑनलाइन कंपनी के खाते में भेज दिया। आरोप है कि अमेठी जनपद में उसने अपना ऑफिस भी खोला और स्टाफ की भी नियुक्ति की। जिसमें लाखों रुपए उसके द्वारा खर्च किया गया। कंपनी में काम करने के लिए कई लोगों को जोड़ा भी गया। कंपनी में पियूस सिंह निवासी चौकिया सुलतानपुर मनीष पांडे निवासी अमेठी उर्मिला सोनी निवासी बहुता पट्टी रामचंद्र सिंह निवासी अमेठी से प्रोजेक्ट लगवाने के लिए 6 लाख 13000 रुपए जमा भी करवाया। कंपनी द्वारा किए गए अनुबंध में दिए गए पैसे का विवरण भी दर्ज है। कंपनी में दिए गए अनुबंध में यह भी लिखा है कि पैसा प्राप्ति के 15 दिन के अंदर विक्रय सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। पर महीनो का समय बीत जाने के बाद भी उन्हें विक्रय की सामग्री नही मिली तो उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। उन्होंने अपने पैसे की मांग शुरू की तो उनसे कहा गया कि वह अनुबंध पहले समाप्त करें। पीड़ित ने जब ईमेल पर अनुबंध समाप्ति का प्रपत्र भेज दिया तो उसके बाद भी पैसा उन्हें नहीं दिया गया। पहले तो आजकल का बहाना बताया गया। बाद में आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया एक दो बार फोन उठाने पर उन्हें धमकाया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस गुरुवार की शाम की 6 बजे धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की कार्रवाई शुरू कर दी है।