*प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन*
*राजस्व, फौजदारी और प्रीलिटिगेशन के दौरान विभिन्न न्यायालयों मामलों का निपटारा*
प्रतापगढ़ के पट्टी तहसील में शनिवार सुबह 10 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न न्यायालयों में कई प्रकार के मामलों का निपटारा हुआ ।उपजिलाधिकारी पट्टी के न्यायालय में राजस्व संहिता के 30 वाद और फौजदारी के 115 वाद निपटाए गए। पट्टी के न्यायालय में राजस्व संहिता के 5 वाद का निस्तारण हुआ ।तहसीलदार पट्टी के न्यायालय में राजस्व संहिता के 25 वाद और तहसीलदार न्यायिक पट्टी के न्यायालय में 20 वाद निपटाए गए। नायब तहसीलदार पट्टी के न्यायालय में राजस्व संहिता के 15 वाद का निस्तारण किया गया।नायब तहसीलदार आसपुर देवसरा के न्यायालय में राजस्व संहिता के 16 वाद और नायब तहसीलदार मंगरौरा के न्यायालय में 14 वाद निपटाए गए। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25,470 मामलों का निस्तारण किया गया, जिसमें राजस्व, फौजदारी और प्रीलिटिगेशन के मामले शामिल थे।