*जौनपुर एडीजे प्रथम की अदालत ने दोहरे हत्याकांड, 15 साल पुराने मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को किया दोष मुक्त घोषित*
—————————-
*जिला ब्यूरो– अरुण जायसवाल*

जौनपुर एडीजे प्रथम की अदालत ने चर्चित दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एक 15 साल पुराने मामले में साक्ष्य के अभाव में दोष मुक्त बरी कर दिया है . 15 साल पुराने एक मामले में सुनवाई के दौरान धनंजय सिंह स्वयं कोर्ट में मौजूद रहे। करीब तीन बजे उक्त माननीय न्यायालय द्वारा फैसला सुनाया गया, जिसमें अदालत ने सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। दोष मुक्त बरी किए जाने के बाद न्यायालय के फैसले के बाद धनंजय सिंह – ने कहा कि’सच की जीत हुई’,फैसले के बाद धनंजय सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बातचीत में कहा कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के चलते झूठे केस में फंसाया गया था। कोर्ट परिसर के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी ,लोगों ने मिठाइयां बांटी और जमकर नारेबाज़ी की।15 साल पहले2010 में बेलाव घाट पर हुए इस गोलीकांड ने पूरे पूर्वांचल को झकझोर दिया था। दिनदहाड़े दो युवकों की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। राजनीतिक व जन दबाव के कारण मामले की जांच CBCID को सौंपी गई थी। जांच एजेंसी ने चारों आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाकर कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था, लेकिन सभी गवाह मुकर गए।पूर्वांचल की राजनीति में धनंजय सिंह की मजबूत पकड़ मानी जाती है। आज का यह फैसला आने के बाद उनके समर्थकों, चहेतो मे खुशी की लहर दौड़ गई।