मुख्य विकास अधिकारी महोदय जौनपुर द्वारा डायट में “शिक्षक संकुल कार्यशाला” का किया गया उद्घाटन l

मुख्य विकास अधिकारी महोदय जौनपुर द्वारा डायट में “शिक्षक संकुल कार्यशाला” का किया गया उद्घाटन l

महानिदेशक महोदय स्कूल शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद के शिक्षक संकुल के सदस्यों को अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करनें हेतु “शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा किया गया l मुख्य विकास अधिकारी श्री साई तेजा सीलम ने कहा कि शिक्षक को समाज में सर्वोपरि माना गया है इसलिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए समाज में अपने सम्मान को बनाए रखें तथा जो बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं उनके घर-घर जाकर अभिभावक से संपर्क करके उन्हें प्रेरित करके विद्यालय लाये l जिससे दिसंबर 2023 तक विद्यालय के बच्चों को 100% निपुण बनाया जा सके l जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर के उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कुल 21 विकास खंडों तथा नगर क्षेत्र के शिक्षक संकुलो को कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाना है जिसमें से आज सिरकोनी, बदलापुर, मडियाहूँ, रामनगर ब्लॉक का प्रशिक्षण कराया जा रहा है इस प्रशिक्षण से समस्त शिक्षकों का शिक्षण क्षमता का संवर्धन होगा तथा विद्यालय के बच्चों को निपुण बनाने में बहुत अधिक लाभ प्राप्त होगा l जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सभी शिक्षक संकुलो को अपने अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत करने तथा यथाशीघ्र बच्चो को निपुण बनाने के लिए विशेष रुप से मार्गदर्शित किया l अंत में वरिष्ठ प्रवक्ता ने सभी का प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा मुख्य विकास अधिकारी महोदय का कार्यशाला के सदस्यों को अभिप्रेरित करने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया l कार्यशाला में उप प्राचार्य लालजी यादव,वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ रवींद्र नाथ, समस्त प्रवक्ता, समस्त एस. आर. जी., ए. आर. पी. व शिक्षक संकुल तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता धर्मेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *