*बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मारपीट के वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
*************************
*शिवपूजन मिश्रा*
पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदया बदलापुर प्रतिमा वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के कुशल संचालन मे विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर की पुलिस टीम उ0नि0 रामसमुझ सिंह मय हमराह हे0का0 विश्वेश द्विवेदी व म0का0 अर्पिता मिश्रा के द्वारा3 वाछिंत अभियुक्तगण (1) संजय उपाध्याय पुत्र स्व० शीतला प्रसाद उपाध्याय(2) राज उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय (3) सुनीता पत्नी संजय उपाध्याय समस्त निवासीगण गजहरमऊ थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को सम्बन्धित मु0अ0सं0-78/25 धारा 109 (1) 89,115 (2), 351 (2), 333 बीएनएस थाना बदलापुर जनपद जौनपुर में सुबह उनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभि० संजय उपरोक्त की निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त लाठी को गेहू के खेत से बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्मायालय जौनपुर के समक्ष प्रेषित किया जा रहा है।
*बदलापुर कोतवाली पुलिस ने मारपीट के वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
