*पीथापुर से गायब किशोरी का घर से 200 मीटर दूर तालाब के किनारे दफनाया मिला शव पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम को*
*तहसीलदार पट्टी पवन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी की निगरानी में हुई शव की खुदाई*
प्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव की एक 16 वर्षी किशोरी सोनी पुत्री इंद्रमणि मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसके बाद पिता पुत्री के शव को गांव से 200 मीटर दूर तालाब के किनारे दफन कर घर पर ताला बंद कर परिवार समेत घर से गायब हो गए थे।

इस मामले में सोनी के मामा ने थाने पर अपने बहन बहनोई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। गुरुवार की शाम 6 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी तहसीलदार पवन सिंह थाना अध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर सुराग लगाते हुए पीथापुर गांव के बाहर तालाब के किनारे पहुंचे। जहां किशोरी को दफनाया गया था। वीडियो ग्राफी के माध्यम से शव की खुदाई करवाए । शव का पांचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ दे दिया गया है। इस संबंध में एडिशनल एसपी प्रतापगढ़ डॉक्टर शैलेंद्र लाल ने गुरुवार की शाम करीब 7 बजे बताया है कि किशोरी के शव कों पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उसके माता-पिता को भी पकड़ लिया गया है माता-पिता ने किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात बताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 448