*खुटहन पुलिस को मिली बड़ी सफलता पांच शातिर चोर गिरफ्तार* 

*खुटहन पुलिस को मिली बड़ी सफलता पांच शातिर चोर गिरफ्तार*

 

*मंदिरों में चोरी किए गए घंटे व हैंडपंप बरामद*

*********************

*संवाद– प्रेम शर्मा*

खुटहन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ,खुटहन पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्र में हो रही लगातार मंदिरों व हैंडपंप की चोरियों में लिफ्त पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार परआवश्यक कार्रवाई के बाद पांचों आरोपियों का चालान न्यायालय भेज दिया गया। आपको बता दें कि खुटहन थाना प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धुरिया ने बताया कि गत 30 जून को नगवां गांव निवासी बाबूराम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि अज्ञात चोर उसका हैंडपंप और टुल्लू पंप उखाड़ कर उठा ले गए। इसी तरह उसी दिन सुइथाखुर्द गांव के अभिषेक कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसका हैंडपंप चोरी हो गया। गत 23 जून को मेंढ़ा गांव निवासी भगवान प्रसाद ने आरोप लगाया था कि उनके गांव के गोमती नदी के तट पर स्थित गोला दईत बाबा मंदिर से लगभग एक क्विंटल भार के पीतल के कई घंटे पर चोर हाथ साफ कर दिए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि भटपुरा गांव के मोड़ पर पांच युवक तीन बोरे में कुछ संदिग्ध सामान लेकर मौजूद हैं। पुलिस ने दो टीमें जिसमें उप निरीक्षक महेंद्र यादव और उप निरीक्षक बच्चू लाल के नेतृत्व में गठित कर दो तरफ से घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। उनके पास से तीनों जगहों से की गई चोरी का सामान अलग अलग बोरों से बरामद किया गया। जो चोरी किए गए सामान को बेचने की फिराक में थे।पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सुइथाखुर्द गांव के हनी गौतम,इसी गांव के रूबेश गौतम, रोहित,राजन तथा शुभम गौतम बताया। पुलिस के अनुसार यह सभी शातिर चोर सुनसान जगह पर लगे हैंडपंप व मंदिरों को अपना निशाना बनाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *