*युवक की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर- प्रेम शर्मा
शाहगंज सुरिस गांव निवासी युवक अजीत गौतम की संदीप परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है| मृतक युवक के पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी |जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर, जांच में जुटी थी|
आपको बता दें कि सुरिस गांव निवासी अजीत गौतम पुत्र राम आसरे गौतम अपने गांव स्थित मत्स्य पालक रमेश सोनकर के तालाब में पल रही मछलियों की रखवाली करता था| शुक्रवार शाम अजीत गौतम को दो युवक गांव के एक निजी चिकित्सालय पर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| मृतक के पिता राम आसरे ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए सुरिस निवासी सत्येंद्र कुमार पुत्र सेवालाल एवं अक्षय कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी सुरिस समेत डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी थी |पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी थी| प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों अक्षय कुमार और सत्येंद्र कुमार यादव को नगर स्थित रोडवेज से गिरफ्तार किया गया और दोनों का चालान न्यायालय भेज दिया गया |गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला, कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश सिंह एवं सुनील कुमार यादव शामिल रहे|