मोबाइल पाकर छात्र एवं छात्राओं के चेहरे खिले,मुनेश्वर महाविद्यालय में हुआ मोबाइल वितरण 751 बच्चों को मिला मोबाइल
माता चरण पांडे
संवाददाता विद्युत ध्वनि मछली शहर जौनपुर
बरईपार

स्थानीय तेजी बाजार थाना क्षेत्र के विश्व पालपुर गांव स्थित मुनेश्वर महाविद्यालय पर स्नातक के बी ऐ और बीएससी बीएड के अंतिम वर्ष के छात्रों को मोबाइल का वितरण किया गया l
मोबाइल वितरण समारोह में सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद ने कहा कि तकनीकी के युग में मोबाइल से बच्चों को पढ़ाई में सहूलियत मिलेगी । मोबाइल वितरण समारोह में 751 बच्चों को मोबाइल हैंडसेट वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिव शंकर यादव ने किया इस अवसर पर प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ,अखिलेश ,जय हिंद यादव, माता चरण पांडे ,सुभाष चंद्र समेत पूरा महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा l