जौनपुर जिले के बदलापुर तहसील के अन्तर्गत मल्लुपुर गाँव के युवाओं के द्वारा लगातर समय समय पर समाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है

आज उसी क्रम मे पर्यावरण दिवस पर प्रायमरी स्कूल मल्लुपुर पर बृक्षारोपड़ कराया गया साथ मे इसके बाद फजल शहीद बाबा की मजार पर होते हुये मुस्लिम बस्ती मे भी बृक्षारोपड़ हुआ उपस्थित युवाओ मे
विशाल कुमार मौर्य,जनमेजय मौर्य अनिल कुमार मौर्य अखिलेश कुमार विनय कुमार मौर्य आशीष कुमार,प्रमोद कुमार मौर्य,युनुश अंसारी लाले शाह सावन मौर्य साथ मे तमाम अन्या साथी उपस्थित रहे विशाल मौर्य ने कहा की पर्यावरं को बचने हेतू हम युवाओ को अपने जन्म दिन पर एक बृक्ष सब को लगना चाहिए साथ मे जनमेजय मौर्य ने कहा की आज जिस प्रकार से जनसँख्या बृधि हो रही है और पेड़ो का कटाव लगातर बढ रहा है इसे रोकने हेतू हम युवाओ को आगे आना चाहिए आगे उन्होँने कहा की मल्लुपुर एक इतिहासिक गाँव है लगातर इस गाँव के युवा समाजिक कार्यक्रम मे हिस्सा लेते है