समाज में लोगों से संवाद कर मतदान प्रतिशत बढ़ाये- श्रीप्रकाश

समाज में लोगों से संवाद कर मतदान प्रतिशत बढ़ाये- श्रीप्रकाश

 

(राणा प्रताप महाविद्यालय में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम)

सुलतानपुर। राणा प्रताप पी जी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रमुख श्रीप्रकाश ने कहा कि समाज में जहां-जहां अज्ञानता एवं उदासीनता है वहां हमारी भूमिका उदासीनता दूर करने की होनी चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया का शुभारंभ हुआ है ।

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत को और सशक्त बनाने में हमारी भूमिका क्या है? यह हमें तय करना होगा समाज के जागरूक नागरिक होने के नाते हमारी भूमिका हमें अनिवार्य रूप से निश्चित करनी होगी। हमारी भूमिका समाज को जगाने की रही है । लोकतांत्रिक प्रक्रिया के उदासीन लोग यह सोचते हैं कि यह चुनाव राजनीतिक दलों के लिए है,

हमारा कार्य नौकरी करना, परिवार चलाना है। युवा मतदाताओं का मतदान प्रतिशत काम होता जा रहा है। जो चिंतनीय है। वो मतदाता बन तो गए हैं पर मतदान नहीं करते। हमें जाति धर्म ,वर्ग, देख मतदान नहीं करना चाहिए। समाज का आम नागरिक देश के प्रति संवेदनशील होना चाहिए। इस चुनाव में अब हम मतदाता तो नहीं बना सकते पर जो मतदाता हैं उन्हें बूथ तक अवश्य ले जाएं ।मतदान से समाज ,संस्कृति ,देश कैसे सुरक्षित होगी यह ध्यान में रखकर करना चाहिए ।

समाज मे लोगों से संवाद कर मतदान प्रतिशत बढ़ाये। क्षत्रिय एजुकेशनल एशोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है हम सबको अपनी आहुति इस चुनाव रूपी यज्ञशाला में डालनी है। मतदान हेतु जागरूक करने का दायित्व हम सबका है। हरैक विद्यार्थी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें तो मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी के त्रिपाठी ने कहा लोकतंत्र के पर्व में भारतीय नागरिक को मतदान हेतु जागरूक किया जाना चाहिए। हरेक नागरिक की भूमिका राष्ट्र निर्माण की है , यह तभी होगा जब मतदान में हिस्सा लेंगे। सरकार 60% लोग बनाते हैं 40% लोग जो मत नहीं देते सरकार को कोसते हैं ।स्थानीय मुद्दों को केंद्रीय सरकार को चुनने में हावी नहीं होने देना चाहिए। यदि देश में 90% लोग मतदान करें तो सर्वमान्य सरकार बनेगी। मतदान से सशक्त सरकार सशक्त देश बनेगा। माता-पिता से अधिक प्रभाव गुरु का होता है हरेक अध्यापक का यह दायित्व है कि वह अपने विद्यार्थियों को जो मतदाता हैं मत देने के लिए प्रेरित करें। इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में आरएसएस जिला प्रचारक आशीष, महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद सिंह एडवोकेट, महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक प्रोफेसर विनोद सिंह, श्री धनंजय सिंह मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक रमेश सिंह टिन्नू उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन एमजीएस इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह ने किया। यहाँ महात्मा गांधी स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज, श्री धनञ्जय सिंह मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकगण, कर्मचारीगण, एबीवीपी के सुलतानपुर अमेठी विभाग प्रमुख डॉ संतोष अंश उपस्थित रहे।

 

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *