*ब्लाक स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में अमित गौतम ने मारी बाजी*

*ब्लाक स्तरीय क्वीज प्रतियोगिता में अमित गौतम ने मारी बाजी*

 

*विकास खंड के 57 जूनियर विद्यालय के 258 मेधावी बच्चो को किया गया सम्मानित*

====================

*माता चरण पांडे*

 

*संवाददाता- तीखी आवाज 24.मछली शहर जौनपुर*

 

बरईपार :-बच्चो में क्विज प्रतियोगिता के आयोजन से शैक्षिक संवर्धन होने के साथ ही आपस में प्रतिस्पर्धा, तर्क तथा चिंतन का विकास होता है। ऐसे अभियान ब्लॉक स्तर पर आयोजन से बच्चो को प्रेरणा मिलती है। उक्त बाते बीआरसी पर आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में बच्चो को पुरस्कृत करने के बाद बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ल ने कहा।

 

कक्षा 7 में प्रथम स्थान पाने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय जीरकपुर के छात्र अमित गौतम को स्कूल के विज्ञान अध्यापक हीरा लाल यादव और वहा प्रधानाध्यापक रवींद्र बहादुर सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। द्वितीय स्थान सत्यम बिंद अदारी, तृतीय नंदिनी कंपोजिट रामगढ़ को मिला। कक्षा 6 में प्रथम गौरी सिंह बामी, द्वितीय स्थान पहाड़पुर के विराट मौर्य तथा तृतीय स्थान रौनक प्रजापति कोपोजित करौदी को सम्मानित किया। कक्षा 6 प्रथम द्वितीय विराट मौर्य, तृतीय कक्षा 8 की लक्ष्मी गौतम करौदी प्रथम,धीरज द्वितीय बामी तथा आशीष गौतम करुणा को तृतीय स्थान मिला। इस दौरान बच्चो किट सहित प्रमाण पत्र देकर खंड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *