*वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे पति-पत्नी सड़क दुर्घटना में हुए घायल पत्नी की हुई दर्दनाक मौत*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज 24.com*

वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे पति-पत्नी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए जहां पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें कि सिकरारा थाना क्षेत्र के डमरुआ ग्राम निवासी जानकी प्रसाद अपनी 45 वर्षीय पत्नी हीरावती देवी को बाइक से लेकर केराकत वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियाँ के समीप एक बच्चें को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे पीछे बैठी पत्नी हीरावती देवी बाइक से नीचे गिर गई और पीछे से आ रही प्राइवेट बस की चपेट में आ जाने से बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया जिससे घटना स्थल पर ही उक्त महिला की मौत हो गई। तथा बाइक चला रहे पति जानकी प्रसाद को मामूली चोट आई जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया। वही सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए वहां का नजारा देखते ही परिजनों में भी कोहराम मच गया।