*रवि नाग एवरेस्ट बेस कैम्प पर पहुंच, लहराया तिरंगा*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर-प्रेम शर्मा
शाहगंज शेषपुर निवासी 33 वर्षीय रवि नाग पुत्र पूर्व प्रधान सियाराम चौरसिया ने नेपाल स्थित एवरेस्ट बेस कैंप पर तिरंगा फहराकर जिले का नाम रोशन कर दिया| रवि नाग और बागपत निवासी 32 वर्षीय कपिल पंवार ने 28 अक्टूबर को काठमांडू से एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा की शुरुआत की, डेढ़ दिन गाड़ी की यात्रा करने के बाद दोनों पैयाँ गांव पहुंचे, जहां से पैदल ट्रैक यात्रा की शुरुआत होती है| दोनों ने 100 किलोमीटर लंबी इस ट्रेैक को केवल सात दिन में पूरा किया| जबकि इस यात्रा को करने में समान्यत: बारह से पन्द्रह दिन लग जाते हैं| रवि ने बताया कि हम लोग रोजाना पन्द्रह से बीस किलोमीटर पैदल चलते थे |यह ट्रैक अत्यंत कठिन माना जाता है, और इसे यात्राओं का चार धाम भी कहा जाता है |एवरेस्ट बेस कैंप की ऊंचाई लगभग 5364 मीटर है, और यहीं पर काला पत्थर की ऊंचाई5500 मीटर है, जहां से एवरेस्ट पर्वत का दृश्य स्पष्ट दिखाई देता है| इस यात्रा को दोनों ने पंकज मेहता की कम्पनी TAP LIFE के माध्यम से किया| रवि ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को यात्राओं के प्रति जागरूक एवं उत्साहित करना है, और यात्राओं से बहुत कुछ सीखने को मिलता है |रवि की यह साहसिक यात्रा न केवल उनके लिए बल्कि पूरे जिले के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है|

 
									 
		 
		 
		