*शराबी बोलेरो चालक ने वृद्ध महिला को रौंदा, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के दाऊदपुर मे अनियंत्रित शराबी बोलेरो चालक ने वृद्ध महिला को रौंदते हुए भागने का प्रयास किया घटना में घायल वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई .आपको बता दें कि दाउदपुर गांव निवासी यादवेंद्र दत्त तिवारी ऊर्फ पप्पू की 65 वर्षीय माता रेशमा देवी पत्नी जगन्नाथ तिवारी साम करीब 6 :30 बजे सड़क की कच्ची पटरी पकड़कर घर जा रही थी की शाहगंज की तरफ से बेतहाशा आरही बोलेरों गाड़ी संख्या GJ 15 CB 7235 ने पीछे से रौंदते हुए बुजुर्ग महिला को बुरी तरह घायल कर दिया ।घटना होते ही आसपास के लोगों ने अफरा तफरी मच गई। तथा लोगों ने बोलेरो चालक का पीछा करते हुए दौड़ाकर बोलेरो सवारों को पकड़ा। जिसमें ड्राइवर और दो अन्य लोग शराब के नशे में बुरी तरह पागल थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बदलापुर कोतवाली पुलिस पहुंचकर पकड़े गए शराबियों व बोलेरो चालक को थाने ले गई। तथा घायल महिला को आनन- फानन में बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। वही मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार जनों में कोहराम तथा पूरे गांव में मातम का माहौल है।