*शहीद रमाकांत यादव 21वर्षीय की प्रथम पुण्यतिथि पर मूर्ति का किया अनावरण*
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
देश पर मिटने वालों का बाकी यही निशाँ होगा।
*डी.पी.यादव*
प्रथम पुण्यतिथि पर धनेछ (बसावनपुर)गांव में हुआ कार्यक्रम
अशोक वर्मा *लम्भुआ, सुल्तानपुर*
अमर शहीद रमाकांत की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम सभा धनेछ के बसावनपुर में मौजूद रमाकांत अमृत वाटिका में शहीद की प्रतिमा स्थापित की गई ।जिसका अनावरण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश सरकार में रहे पूर्व सहकारिता मंत्री डी.पी. यादव द्वारा किया गया। अनावरण के मौके डी.पी.यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीद रमाकांत यादव हमेशा लोगों के दिल में अमर रहेंगे,वही स्थापना स्थल के बगल में मौजूद सड़क को शहीद रमाकांत के नाम से घोषित करने की प्रक्रिया अपनाने की बात की,श्री यादव ने वादा भी किया कि किसी भी विद्यालय,अमृत वाटिका अस्पताल,पार्क,आदि शहीद रमाकान्त के नाम से बनने पर वह पूर्ण रूप से मददगार साबित होंगे।
प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप मे मौजूद अपना हक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय यादव के सहयोग से शहीद की मूर्ति स्थापना की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भरत आत्मा गांधी (लखनऊ)ने बताया कि बसावनपुर में मौजूद रमाकांत अमृत वाटिका में शाहिद रमाकांत की 6.5 फुट की मूर्ति की स्थापना की गई है। जिसकी लागत करीब 6 लाख80 हजार रुपए आई है।
मूर्ति की स्थापना जहां अपना हक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय यादव द्वारा की गई वहीं मुख्य अतिथि के रूप मौजूद राष्ट्रीय प्रवर्तन दल के पूर्व सांसद और पांच बार विधायक रहे उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व सहकारिता मंत्री डीपी यादव द्वारा शहीद रमाकांत यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर मूर्ति का
अनावरण किया गया। और जिलापंचायत से 500 मीटर सड़क के लिए सदस्य जिलापंचायत से वाटिका स्थल तक प्रस्ताव पर भी वल दिया। उन्नाव से चल कर आये राम कुंवर सिंह यादव जो पूर्व जिलापंचायत सदस्य ने सभी के साथ श्रधांजलि दी।
इस मौके पर राम सुन्दर यादव, उदय राज यादव, रामसरन विश्वकर्मा, सुनील पाल ,महेंद्र यादव, देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।