*पारिवारिक विवाद व पिता-पुत्र की आपसी मारपीट में पिता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत*
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
संवाददाता -तीखी आवाज, बदलापुर,

बदलापुर:- तेजी बाजार थाना अंतर्गत आने वाले कलिंजरा ग्राम पंचायत में पारिवारिक विवाद को लेकर पिता पुत्र की आपसी मारपीट में ,पिता की अचानक दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बता दें कि तेजी बाजार थाना क्षेत्र के कलिंजरा ग्राम पंचायत निवासी राज देव यादव पुत्र बृजमोहन यादव उम्र लगभग 70 वर्ष के यहां पारिवारिक विवाद के चलते पिता व कलयुगी पुत्र की मारपीट में पिता राजदेव की अचानक मौत हो गई। वही परिजनों द्वारा आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर लाया गया .जहां डॉक्टरों ने देखते ही पिता राजदेव यादव को मृत घोषित कर दिया। वही सूचना मिलते ही बदलापुर कोतवाली व तेजी बाजार पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।