लम्भुआ विधानसभा के खिलाडियों ने माननीय विधायक प्रतनिधि ने खेल स्पर्धा में किया प्रतिभाग

*लम्भुआ विधानसभा के खिलाडियों ने माननीय विधायक प्रतनिधि ने खेल स्पर्धा में किया प्रतिभाग*

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

युवा कल्याण विभाग सुल्तानपुर द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत माननीय विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा लम्भुआ के खिलाडियों के बीच सर्वोदय इंटर कॉलेज लंभुआ में संपन्न हुई l विधानसभा के अंतर्गत आने वाले खिलाड़ी इस प्रतियोगिता मे शामिल हुए l जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल एवं प्रभारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चाँद मुहम्मद की अगुआई में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ माननीय विधायक प्रतिनिधि पंकज वर्मा भाजयुमो जिला अध्यक्ष चंदन नारायण सिंह क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने किया दिन भर चली इस प्रतियोगिता में 400 मीटर जूनियर में राबिन प्रथम रहे एवं बालिका 400 मीटर में पूजा पाल प्रथम सीनियर वॉलीबॉल में लम्भुआ विजेता 800 मीटर बालिका दौड़ में आयुषी प्रथम रहीं सीनियर बालक 1500 मीटर दौड़ सतीश गौड प्रथम रहे सब जूनियर बालक 100 मीटर में राजबहादुर प्रथम रहे जूनियर बालिका 100 मीटर दौड़ में नेहा प्रथम रहीं जूनियर बालक कबड्डी में भदैया विजेता एवं उपविजेता चौकियां रही सीनियर बालक कबड्डी में चौकियां गांव विजेता एवं चौकियां इंटर कॉलेज उपविजेता रही कबड्डी सब जूनियर और जूनियर बालिका दोनो वर्गों में नारायणपुर विजेता वहीं सीनियर बालिका में सर्वोदय इंटर कॉलेज की बालिका बनी विजेता l वॉलीबाल सब जूनियर बालिका में खुदौली वहीं जूनियर बालिका में नारायणपुर ने जीत दर्ज की l संचालन पूर्व युवा कल्याण अधिकारी आरबी पांडे नन्हकू वर्मा ने किया प्रतियोगिता संपन्न कराने में मुख्य भूमिका में निर्णायक मुनेन्द्र मिश्रा चित्रसेन सिंह उमेश पांडे ओपी कनौजिया अखिलेश सिंह रहे l जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि शेष बची हुई प्रतियोगिता आज संपन्न होंगी l उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आभार जताया l क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिन्टू सिंह विवेक कुमार सिंह सिरवारा सुरेश कुमार नंदिनी विष्णु शंकर गौरव ने व्यवस्था में सहयोग किया इस अवसर पर सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह रमाकांत यादव बृजेश महेंद्र यादव मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *