चलती स्कूटी में आग लगने से स्कूटी चालक बाल-बाल बचा :-
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज ,जौनपुर
शाहगंज : स्थानीय नगर के पक्का पोखरा बसंती देवी आईटीआई स्कूल के पास रविवार कोब्ब सड़क पर चल रही स्कूटी में अचानक आग लग गई स्कूटी सवार किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई |
आपको बता दें कि पीछे से आ रहे लोगों ने देखा की स्कूटी के पीछे से धुआं निकल रहा है यह जानकारी लोगों ने स्कूटी चालक को दी तब तक स्कूटी में से धुआं और तेज निकलने लगा धीरे-धीरे धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया पास खड़े लोगों ने पानी एवं बालू डाल कर आग पर काबू पाया लेकिन आपको बता दें जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक स्कूटी आधी से ज्यादा जल चुकी थी |